मानू भ्रमण

हैदराबाद में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वहां के मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी(MANUU) जाने का मौका मिल जहा जा के पता चला कि हमे तो अब तक एक कुए के मेंढक के तौर पर माहत्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में रखा गया है ।

मानू और mgahv एक साथ सन 1998 में संसद द्वारा स्थापित किया गया । दोनों विश्विद्यालय को फण्ड भी सरकार द्वारा एक ही प्राप्त होती है । फिर मानू,mgahv से लाख गुना बेहतर सुविधाएं अपने छात्रों को प्रदान कर रहा है । सवाल यहा ये है कि क्या कारण है मानू आज इतना आगे निकल गया है और mgahv इतना पिछे ? चुकी मैं जनसंचार का विद्यार्थी हूं मैंने वाह जनसंचार विभाग का ही भ्रमण और निरक्षण किया है इस वज़ह से मैं उनके जनसंचार और हमारे जनसंचार विभाग के बारे में बात करूंगा । हमे हमारे mgahv के जनसंचार विभाग द्वारा यह बताया जाता रहा है कि इस तरह का स्टुडियो सेटअप और तमाम तकनीकी सुविधा तुम्हे और दुसरे विश्विद्यालयों में नही देखने मिलेगा । लेकिन जब हम सभी छात्र मानू में प्रवेश करते है और वहा के स्टूडियो और तकनीकी सुविधओं को परखते है देखते है तब समंझ में आता है कि हमारे जनसंचार विभाग ने अब तक जो हमे बताया था सब भ्रम था महज एक छलावा था । यहा मानू में वह तमाम सुविधाएं मौजूद है जो एक जनसंचार के छात्र को मिलनी चाहिए । इनके पास अपना प्रोडक्शन कंट्रोल रूम( पी.सी.आर)है जिसमे वह तमाम उपकरण मैजूद है जो किसी एक न्यूज़ चैनल संस्था में होता है यह देख कर मैं बहुत आश्चर्य हुआ और ज़हन में एक खलन सी हुई कि आखिर हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है ।
वहीं जब मानू में स्टूडियो की बात करे तो वहा के हॉल की उचाई ही सारा कुछ बयान कर रही थी कि वह स्टूडियों अपने आप मे कितना समृद्ध है लगभग पच्चास स्टूडियो लाइट्स सीलिंग से लटके हुए है लगभग चार महंगे एच डी कैमरे है वह जो खुद जनसंचार विभाग का अपना है डॉक्यूमेंट के चलचित्रण के लिए वहा अलग से स्पेशल सोनी कैमरे का सेटअप तयार किया गया है । सब से ख़ास बात यह कि ये सारी सुविधाएं केवल दिखाने भर के लिए नही थी । वहा के छात्रों और शिक्षकों द्वारा बताया गया की वे सारे उपकरणों का पूरा पूरा उपयोग करते है शिक्षक पहले छात्रों को सारे उपकरणों से परिचित कराते है उन्हें इस्तेमाल करना सिखाते है फिर आखिर में छात्रों को स्वयं से उपयोग के लिए तमाम तकनीकी उकरणो को सौप दिया जाता है चाहें वह छुट्टी का ही दिन क्यों न हो छात्र विभाग में राह कर अपना कार्य पूर्ण कर सकते है ।

अब आते है हमारे mgahv की ओर जहां मैं स्टूडियो से शुरू करता हूं यहा स्टूडियो में लाइट्स की बात की जाए तो गिनती के लकगभग साथ-आठ ही होंगे एक कैमरा है जो ऑउट डेटेड है वह भी हमारे विभाग का है या नही इसका भी कोई प्रमाण नही है टेलीप्रोमटर की सुविधा है क्रोमा की भी सुविधा है बाकी पूरा डब्बा है यहां मैंने कैमरा कब पूर्ण रूप से कब इस्तेमाल किया तय यह याद नहीं है शायद चलता भी है कि नही पता नही ।
इसके अलावा कंप्यूटर लैब है जहां वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आप को पायरेटेड वर्शन में मिलेंगी जो कभी भी आप के द्वारा की गई घंटो लो मेहनत पर मिंटो में पानी फेर सकती है । कहा जाए तो हमे स्टूडियो के नाम से एक खाली डब्बा उपलब्ध कराया गया है वही कंप्यूटर लैब कह कर साइबर कैफ़े दिया गया है।

इन तमाम असुविधो के बीच जहा हम कुछ सिख नही पाते वही शिक्षो द्वारा हमपे यह बोझ डाल दिया जाता है कि आप 8-10 वीडियो पैकेज बना के सबमिट करो। मानू की बात करे तो वहां के छात्र अपने मे इतने ज्यादा माहिर हो चुके है कि वे अभी से अपने फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री बना रहे है पोर्टल यूट्यूब चैनल संचालित कर रहे है वो भी अपने जनसंचार विभाग के उपकरणों और शिक्षिकों ले मार्गदर्शन पर । वही mgahv के जनसंचार विभाग के छात्र ये ही सुलझाने के लगे है कि वीडियो एडिट कैसे करते है और 10 वीडियो पैकेज कैसे तयार किया जाए ।

मैं उम्मीद करता हूं हमारा भविष्य सुरक्षित हो
औऱ आगे आने वाली पीढ़ी को mgahv में बदलाव मिले जो हम झेल रहे है उन्हें यह असुविधा न हो । भ्रष्टाचार mgahv के छात्रों के जिंदगी के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रहा है इसे समंझना होगा और इसे जल्द से जल्द खत्म करना होगा इससे पहले की देर हो जाये और आने वाले समय मे यह विश्वविद्यालय बंद हो जाये।

एक तेरी कमी है…

जब जब देखता दुलार किसी का
जब जब सुनता कहानी किस्सा तेरे प्यार का
आंखों से बचपन की बेबसी जवानी में निकल आते है
सब है साथ एक तू ना था
सारी दुनिया हैं एक तू नही
सारी खुशियां है पता नही तेरा कहीं
कोसता अपने आपको अपनी की हुई उन दिनों की सारी गलतियों पर,
मेहरबानी तेरी इतनी की दी तूने ये ज़िन्दगी ठीक है,मगर तेरे बिना जीने का मकसद तो बता के जाता।।
हर सीढ़ी ज़िन्दगी की भूला के चढ़ा हू तुझको
मंज़िल का पता तो बता के जाता।
हर त्योहार पर आज भी वैसे ही रस्मे निभाता हूं
जो तुमने सिखाए
दिखाए थे जो सपनें तुमने अब न जाने कब देख पाए ।।
दोस्त करते बाते अपने पापा की
कहते कई बातें अपने पापा की
सुन चुप चाप ये सोचता मैं की ‘अच्छा हा यार ! पापा भी तो होते है इनके ।।

एक हिस्सा ज़िन्दगी का खाली पड़ा है ऐसे जैसे कोई था कभीं वहां, ढूंढ ढूंढ तेरा रास्ता गुम होगया हूं ।।

मिलता कभी कभी सपनो की अंधेरी बस्तियों में या दिखता कभीं धुंधली तो कभी साफ यादों के आइनों में ।।

#papa#love#dedicated#peace#happyness#missyou

चक्का चलाबो

#01#मेराबचपन#चक्का#चलाबो

बच्चपन में गर्मियों की छुट्टियों में दोपहर में हमे कभी निंद नही आती थी और हम सुभा से ही घर से बाहर गलियो में खेलने भाग जाया करते थे। जब खेल कर दोपहर में घर को लौटते तब खाने के साथ माँ कि डाट भी खानी पड़ती थी,’तोला समंझ नही आये का कत्तेक बार केहे हो की घाम म मत घूमे कर अब निकलबे न तोर हात गोर ला तोड़ दुहू’ औऱ कभी कभी तो मार भी पड़ती थी। पर हम कहाँ सुनने वाले दोपहर में माँ के सोते ही हम फुर्र हो जाते । गर्मियों के दिनों में गलियों में घूमते हुए खेले जाने वाला मेरा पसन्दीदा खेल होता था, ‘चक्का चलाना’ साईकल की पुरानी टायर पंचर वाले कि दुकान से तब उठा लाते जब दोपहर में वो भी सूत जाता। इस पर भी हम संगवारी दोस्त खुसपुसाते, ‘एला ते धर न भाई,एला में धरहू,एला मे पहिली देखें हो’ ऐसा कहते वही पे लड़ना चालू करदेते थे कि कौन सा चक्का जादा अच्छा है और नया दिख रहा है इस को ले कर रस्ते भर नोक झोंक होती रहती थी। जब सब को अपना पसंदीदा चक्का मिल जाता तब बारी आती उसे साफ कर सजाने धजाने की। मैं अपने चक्के को अपनी गाड़ी ही समझता तक था इसलिए उसे सजाने का मेरा अंदाज़ मेरी कलात्मक पसंद होती थी। “अब भाई मोर खाली चक्का च ला चलात थोड़ी रबो ओकरे सती हमन चिरई घलो मारे ला जात रहे हन,इमली घलो तोड़न, बोइर घलो तोड़न,तब तो दूर-दूर चक्का चलाएक जा के कोई मतलब बनहि ओखरे पायके गुलेन ला घरो चक्का मा खोच देवत रहेन”। चक्के में गुलेन को फंसा दिया करते थे जिसे हम पंछियो पर तो कभी किस वस्तु पर निशाना साधते थे। चक्का चलाना केवल खेल नहीं था इससे आप के शरीर की क्षमता पता चलती थी कि आप गर्मियों की कड़ी धूप में नंगे पांव कितनी दूर और कब तक टिक पाते हो, बचपन के इस तरह के खेल से मेरा शरीर काफ़ी कठिला हो गया था। इन खेलों से आप का शरीर मजबूत भी होता है जब आप बिना सोचे कितनो किलोमीटर आप युही दौड़ दिया करते थे। इस तरह के खेल विलुप्त हो चुके है। दूर तक कही घूम कर आने के बाद गलियों में एक ऐसी जगह होती थी जो नीम,पीपल या करन के वृक्ष की छांव में होती उस जगह हम रुकते और शाम होने तक वहीं रहते। हम उन पेड़ो की छाओ में नहीं बल्कि पेड़ो पर ही अपना समय गुज़ारते। मेरा पसंदीदा पेड़ उनदिनों करन का हुआ करता था क्यों कि वह पेड़ उचाई में ज्यादा बड़ा नही होता है और खास बात की उस पेड़ को खरोच कर आप कुछ उकेरते हो तो वह कुछ दिनों बाद उभर जाता है। इसी कारण हम सब दोस्त मिल कर अपनी अपनी पसंदीदा टहनियों में बैठ जाते और अपना नाम उकेरने लग जाते फिर उसे कुछ दिनों बाद जब देखने जाते तो हमारा नाम भी अब उस पेड़ का हिस्सा बन चुका होता। शाम होते ही हम सब थक चुके होते और सीने में एक डर लिए घर की ओर जाते ये डर इस बार माँ के डांटने का नही है डर अब इस बात का होता था कि अब हमें जो गर्मियों की छुट्टियों में होमवर्क करने को दिया गया है उसे करने बैठना है माँ भी बड़े प्यार से कहती, “कि चल अब दिन भर खेले किंजरे हस ते चल अब चुप चाप पढ़े ला बइठ नही तो फेर मैं तोर पाप ला बताहु अभी आवत हो ही उहू हा”,बस यहां से उदासीनता शुरू हो जाती जब तक होमवर्क खत्म नही होता।औऱ फ़िर समय आता टी.वी देखने का जिसमे,” मोला टेटकू-मेटकु(कार्टून) देखे में अब्बड़ मजा लागता भाई”।

इन बिताए गए बचपन के यादगार खुशनुमा पल अब वापिस नहीं आ सकते इस से जुड़ी यादे बहुत है इस कहनीं मे जो मेरे साथ हुआ करते थे सब की ज़िंदगी भी बदल गई हैं लेकिन बस ये यादे रह गई हैं अपनी इन बातों से मैंने इन्हें फिर से ज़िन्दा करने की कोशिश की आगे और भी कहानियां है बचपन की जिन्हें इसी तरह शब्दो मे पिरोता रहूंगा।

फ़र्क पड़ता है यारों

कोई जा के कहदो यारों उससे

भूला नही हूं मैं उसे ,

हा मैं करता हूं नज़रंदाज उसे

पर तड़पता भी हूं मैं उसके लिए ,

करता हूं दिखावा भूल जाने का जैसे कोई फ़र्क न पड़ रहा हो मुझे पर,

फ़र्क पड़ता है यारों कोई जा के कहदो उससे

खुद को किसी और की ओर बहने नही देता

ये अकेलापन मुझे चैन से जीने नहीं देता ,

ख्वाहिश ऐसे जगा गई हो तुम कि बिना मौसिकी के अब रहा नही जाता ,

यारों कोई फिर से मिलादो मुझे उससे

लगता है आज भी कही से रखी है तुमने नज़र मुझ पर इसलिए करीब कोई और आती नहीं है नज़र

कोई जाके कहदो यारों उससे आज भी ढूंढती है उसको मेरी नज़र

खींचा-खींचा दो तरफा हो गया हूं ,न पार होता हूं न डूब सकता हूं बस बिन पानी मछली सा हो गया हूं ,

कोई जा के कहदो यारो उससे ,

इंतज़ार में उसके प्यासा बैठा हूं मैं

इंतज़ार में उसके प्यासा बैठा हूं मैं

#नागेन्द्र#प्रेम#स्नेह#ख़ुशी

उलझन

लो फिर वो वक़्त आया वो जाने को थी

मैं ठहरा सा था ।

वो अलविदा कहने को थी,मैं रुक जाने को था।

उसे समझ ना थी,मैंने न समझाना चाहा ।

उसे एहसास न हुआ, मैं ख़ामोश रह गया ।

वो बेपरवाह आज़ाद परिंदा थी, मैं उसका ठिकाना न हुआ ।

वो तो पहले से ही कहीं थी गुम, मैं उसमे गुम होना चाहता था ।

वो तो सतरंगी इन्द्रधनुषी थी,मैं गुमनाम बदरंग बादल था ।

बातों से दिल के मेरे वाकिफ़ सभी थे,इस बात का पता न उसको था न मुझको था ।

करीब तो थे मगर कोसो दूर भी थे ।

आदत तो थी इसकी इस तरह होने की, मगर चाहने का ये फ़ितूर कम ना हो पाया ।

तालाश मुझको ख़ुश-ख़ुशी की थी, हस-हंसी भी मिली ।

मग़र इस क़ाबिल तो कभी मैं ही न था ।

एक और इश्क़ सिमट गया

एक और कहानी दफ़न हुई

Image Source Google

सफ़रनामा

यह किसी के साथ भी हुआ होगा

अक्सर यह देखने में आता है कि रेल में यात्रा के दौरान महिलायें बैठने के लिए सीठ का जुगाड़ कर ही लेती है

मैं अपने घर के लिए वर्धा से दुर्ग के लिए सुबह 9.38 की ट्रेन से चल पड़ा । मुझे मेरी सीठ मिल गई ट्रेन समय से पहले चल रही थी इस वजह से नागपुर पहुंचते ही ट्रेन लगभग आधा घंटा और वह खड़ी हो गई मेरे सामने एक महिला सोई हुई थी थोड़ी देर बाद वह उठ गई और कुछ समय बीतने के बाद वह अपने पति से सीठ को लेकर कुछ बात करने लगी उनकी भाषा मुझे समझ नहीं आ रही थी लेकिन इतना समझ मे आगया था कि वह दोनो सीठ को लेकर कुछ बात कर रहे थे । इस भीच वह महिला फ़्रेश हो कर आई और सीठ पर बैठे हम लोगो से सवाल किया कि क्या आप लोगो की यह पर कोई सीठ है ? मैंने कहा जी हां मेरी सीठ है यहा पर, महिला बोली क्या आप आगे वाले सीठ नम्बर 9 पर जा के बैठ जाएंगे, मैंने पूछा कि सीठ लोअर , मिडिल है या ऊपर है जवाब में महिला ने कहा लोअर सीठ है जवाब सुनते ही मैंने हामी भर दी। इनका परिवार मूल रूप से दक्षिणा भारत से था जो अपने पति और एक बेटे के साथ सफर कर रहा था। जहा इनका महिला का बेटा बैठा था वह मुझे जाने को कहा गया था।

इसी के साथ वही पर एक और महिला विराजमान थी शायद इनका सीठ कन्फर्म नही हुआ था इस वजह से वह एडजस्ट कर वही बैठी हुई थीं । ये महिला मेरे क्षेत्र से थीं गांव से होने की वजह से वह थोड़ी संकोच के साथ बैठी थी क्यों कि उनका अपना सीठ नही था।

ये दोनों महिला एक ही सीठ पर बौठे थे मेरे क्षेत्र की महिला के पति यहां वहा कही वो भी खड़े खड़े एडजस्ट करते नज़र आ रहे थे वहीं दक्षिण भारत की महिला अपने पति के साथ ही बैठीं थी । इन्हों ने खाना मंगाया और पति खाना खाने लगा और पत्नी इंतज़ार करने लगी,कुछ देर बाद पति के खाना खत्म कर देने के बाद पति अपने बेटे को बुला लाया ऐसा इसलिए क्यों कि अब तक मैन सीठ बदली नही थी और उनका बेटा वही दूसरी सीठ पर ही बौठा था । अब वह भी यहां आगया और पिता अपने बेटे की सीठ पर जा कर बैठ गए।

इन सब के बीच मेरे क्षेत्र की महिला को वह सीठ छोडनी पड़ी इससे पहले मेरे बाजू में बैठे एक बुज़ुर्ग उठ के कही चल दिये इस वजह से उस महिला मेरे बाजू में बैठने का मौका मिल गया।

उधर उस सीठ में महिला अपने बेटे को खाना परोसा चुकी थी और वह खाना खाने लगा और वह महिला अपने बेटे को खाना खाते निहारते बातें करने लगी मुझे उनकी भाषा समझ मे नही आ रही थी इसलिए न जाने वो क्या बात कर रहे थे ख़ैर, मेरे बाजू में बैठी महिला काफी समय से नींद के साथ संघर्ष कर रही थी बैठे बैठे ही सो गई इस बीच अचानक वह लुड़क कर मेरी ओर लेट गई मै थोड़ा और सरक कर उससे सोने के लिए थोड़ी जगह दे दी ।अब यह महिला आराम से सो चुकी हैं।

सामने वाली सीठ में बेटे के खाने के बाद महिला ने उसी थाली में से बेटे द्वारा छोड़े गए खाने को वह खाने लगी यह पहले से तय था कि बेटा थोड़ा खायेगा ओर फिर माँ उसी मेसे थोड़ा खायेगी। खाना खाने कर बाद दोनों माँ बेटे सो गए बेटा मिडिल वाली सीठ पर और माँ लोअर सीठ में ।

नींद तो मिझे भी आ रही थी पर मैं कैसे उस महिला को अब उठा दूं जो भारी नींद में सो रही है वही दक्षिण भारतीय महिला के पति को भी तो नींद आ रही होगी लेकिन उनके बाजू भी कोई महिला विराजी हुईं है।

महिलाओं को इन सब में सुविधा हों ही जाती है ना जाने कब हमे कोई इस तरह से ट्रीट करेगा ।तो बस ये ही था सफर जो अब भी जारी है।

हाय तौबा नींद….👍

हम-तुम

बंद कमरे में तन्हाई के सन्नाटे में सिमटा हुं, ख्वाब लफ़्ज़ों में बयां नहीं होते
इश्क़ के वो पल सीने में पल रहे है
कभी सोता हुं कभी जागता हुं
कभी इन्ही पंक्तियों में तुम्हें ढूंढा करता हुं,

उकेरा करता हुं फ़रेबी ख्वाबो से तुम्हें जो सच से पीछा छुड़ाती है जो सच मेरे भीतर छुपा है
उस सच को हकीकत में मांगता हुं,
पत्थर की तरह लगता हर वो लम्हा
जो बिताये थे तेरे संग,
तुझसे नजदीकियां मैंने की खुद से कम
पछतावा है कि कभी न मिले होते तुम और हम

#नागेन्द्र#प्रेम#स्नेह#ख़ुशी

Website Powered by WordPress.com.

Up ↑